शिवसेना ने महंगाई पर भाजपा को घेरा, ‘प्याज सुंघाकर होश में लाया जाता है, अब वह भी संभव नहीं’

मुंबई. प्याज के बढ़ते दाम और महंगाई के मसले पर शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ की संपादकीय में भाजपा पर निशाना साधा है। शिवसेना ने लिखा- ‘बेहोश व्यक्ति को प्याज सुंघाकर होश में लाया जाता है, लेकिन अब बाजार से प्याज गायब हो गया है। ऐसे में अब यह (प्याज सुंघाकर होश में लाना) भी संभव नहीं है।’ शिवसेना ने बुलेट ट्रेन को भार बताया है। कहा- ‘बुलेट ट्रेन जैसी परियोजनाओं पर बेवजह जोर देकर आर्थिक भार बढ़ाया जा रहा है।’ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की तारीफ करते हुए कहा- ‘देश की अर्थव्यवस्था को अब लकवा मार गया है।’
सामना के संपादकीय में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्याज की कीमतों पर दिए गए बयान पर हमला बोला गया है। लिखा- ‘निर्मला सीतारमण वित्तमंत्री हैं, लेकिन आर्थिक नीति में उनका क्या योगदान है? ‘मैं प्याज नहीं खाती, तुम भी मत खाओ’ यह उनका ही ज्ञान है।’ निर्मला ने प्याज पर दिए गए बयान से पलटते हुए कहा था कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया।
‘देश की अर्थव्यवस्था को लकवा मार गया’
शिवसेना ने लिखा- ‘हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है। अर्थव्यवस्था बीमार पड़ गई है, ऐसा मत रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने व्यक्त किया है। रघुराम अर्थव्यवस्था के बेहतरीन डॉक्टर हैं और उनके द्वारा किया गया नाड़ी परीक्षण योग्य ही है। अर्थात देश की अर्थव्यवस्था को लकवा मार गया है, यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है।’