कलेक्टर एसपी सुबह फिर निकले शहर भ्रमण पर
December 8, 2019

छत्री मंडी में अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश, बस स्टेण्ड का भी किया मुआयना
ग्वालियर। शहर केा स्मार्ट सिटी बनाने और स्वच्छता रैकिंग में नंबर वन बनाने के लिए इन दिनों जिला प्रशासन पूरी ताकत से लगा हुआ है और अधिकारियों द्वारा रोजाना शहर के किसी न किसी हिस्से का निरीक्षण कर यहंा यातायात और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है इसी तारतम्य में कलेक्टर अनुराग चैधरी और एसपी नवनीत भसीन आज छत्री मंडी पहंुचे और यहंा अतिक्रमण हटाने और व्यापारियों को उनके यथा स्थान पर पहंुचाकर दुकानें लगवाने के निर्देष जारी किए इसके बाद वे बस स्टेण्ड का निरीक्षण करने पहंुचे और यहंा आए दिन लगने वाले जाम को देखते हुए सडक से गुमटियंा हटाने के निर्देष दिए साथ ही बस स्टेण्ड परिसर में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम रखने के भी निर्देष जारी किए।