न्यू ब्रिटेन। पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन के दक्षिणी तट पर तेज भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 6.9 मापी गई है। खबर लिखे जाने तक इस भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं थी।
संयुक्त राज्य भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप पापुआ न्यू गिनी के किंबे से 144 किलोमीटर पूर्व की तरफ आया था। भूकंप की गहराई का स्रोत 35.0 किमी बताई जा रही है।
घटना में अब तक किसी के भी हताहत होने या किसी भी प्रकार के जानमाल के नुक्सान की कोई खबर नहीं है। आगे की जानकारी प्रतीक्षारत है।
इससे पहले भी 26 मार्च को पापुआ न्यू गिनी में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई। वहीं 24 मार्च को भी एक भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई थी। उल्लेखनीय है कि देश में 26 फरवरी को भी 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था।