तिरुवनंतपुरम। सीआरपीएफ के करीब 400 जवान फूड पॉइजनिंग की वजह से बीमार हो गए। यह सभी जवान तिरुवनंतपुरम के पल्लीपुरम में तैनात हैं।
बीमार जवानों में से करीब 200 जवानों को तिरंवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को यहां के दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक इन जवानों ने खाना खाने के बाद पेट में गड़बड़ी और उलटी होने की शिकायत की थी। अस्पताल में दाखिल कुछ जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।